माता भगवान द्वारा बनायी गयी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कृति: जे.के शर्मा
दिल्ली पब्लिक स्कूल पाकुड़ में मातृ दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माताओं के प्रति सम्मान, नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने, और उनकी मेहनत को मान्यता देने के लिए...

पाकुड़, प्रतिनिधि। दिल्ली पब्लिक स्कूल पाकुड़ में मातृ दिवस के अवसर पर मातृ-शक्ति के प्रति समर्पण, नैतिक मूल्यों को बढ़ाने, उनके द्वारा किए जाने वाले अथक प्रयासों व त्याग एवं समस्त मातृशक्तियों को आभार प्रकट करने के उदेश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य जे.के. शर्मा एवं कई माताओं ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद विद्यालय द्वारा संचालित तानसेन क्लब के तत्वाधान में स्कूल के बच्चों ने ऑर्केस्ट्रा के विभिन्न वाद्य यंत्रों पर शानदार प्रस्तुति दी। प्रधानाध्यापक जे के. शर्मा ने अपने सम्बोधन में माताओं के महत्व और उनके प्रति सम्मान को व्यक्त करते हुए मां को दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ कृति बताई।
निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने माताओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माताएँ हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि माँ एक दैवीय शक्ति हैं, जिसे आज तक सम्पूर्ण रूप से कोई भी परिभाषित नही कर पाया। छात्रों ने समूह गीत मेरी माँ और ये तो सच है कि भगवान है प्रस्तुत कर शमां बाँध दिया। छोटे छात्रों ने सामूहिक नृत्य में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ततपश्चात विद्यालय के अंतर सदनीय नृत्य नाटिका प्रतियोगिता में चारों सदनों एडवेंचर, कैलिबर, चैलेंजर और डिस्कवरी हाउस के बच्चों ने माँ विषय वस्तु पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में एडवेंचर और कैलिबर सदन प्रथम,डिस्कवरी सदन द्वितीय तथा चैलेंजर सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। अंत में प्रधानाचार्य जे.के शर्मा ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए सभागार में उपस्थित सभी अविभावकों, शिक्षकगणों एवं बच्चों ने दो मिनटों का मौन धारण करके अपनी श्रद्धांजलि प्रेषित की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। मातृ-दिवस कार्यक्रम एक भावुक कर देने वाला यादगार और भावनात्मक क्षण था, जिसे सभी लंबे समय तक याद रखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।