ओवरलोड ट्रक के बिजली तार में संपर्क होने से शॉर्ट सर्किट
हिरणपुर में शनिवार रात एक अज्ञात ओवरलोड बीड़ी पत्ता लदे गाड़ी और बिजली के तार के संपर्क में आने से शॉर्ट सर्किट हुआ। घटना में आग लगने पर अफरा तफरी मच गई, लेकिन समय पर काबू पा लिया गया। स्थानीय लोगों ने...

हिरणपुर। अज्ञात ओवरलोड बीड़ी पत्ता लदे गाड़ी व बिजली के तार संपर्क में आने की वजह से शनिवार की रात शॉर्ट सर्किट हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। ये घटना मुख्य सड़क स्थित बाजार निवासी दीनानाथ भगत के घर के बाहर घटी। पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वो सो रहे थे इसी दौरान उन्हें किसी ने आग लगने की सूचना दी। अचानक से खिड़की के पास गया तो आग लग चुकी थी। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। तुरंत आग पर काबू पाने की जद्दोजहद की जाने लगी। गनीमत रही कि आग पर थोड़ी देर में ही काबू पा लिया गया। जिससे बड़ा नुकसान होते होते बच गया। राहगीरों के अनुसार बीड़ी पत्ता लदे वाहन की वजह से ही ये हादसा हुआ है। गौरतलब हो कि ये पहली दफा नहीं है जब इस ओवरलोड बीड़ी पत्ते लदे वाहनों के परिवहन की वजह से हादसे हुए हो। इससे पहले कई बार बिजली के तार टूटने की घटना हुई है। बावजूद ऐसे वाहनों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। रोजाना ऐसे वाहन दर्जनों की संख्या में मुख्य सड़क से होकर ही गुजरती है। परंतु विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीँ करता जिससे ऐसे वाहनों के परिचालन पर रोक लग सके। विभाग के सुस्त रैवेये से स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।