हम भारत और पाकिस्तान के बीच जंग में नहीं पड़ेंगे : अमेरिका
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच अमेरिका ने हस्तक्षेप से इनकार किया है। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अमेरिका तनाव कम करने की अपील कर सकता है, लेकिन नियंत्रित नहीं कर सकता। उन्होंने...

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और पाकिस्तान में बढ़ते सैन्य तनाव के बीच अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि वह इस जंग में हस्तक्षेप नहीं करेगा। अमेरिका ने कहा कि यह मूलरूप से हमारे दखल का मामला नहीं है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसी देशों से तनाव कम करने की अपील तो कर सकता है, लेकिन उन्हें नियंत्रित नहीं कर सकता। वेंस ने कहा कि जब दो परमाणु ताकतें टकराती हैं और बड़ा संघर्ष होता है तो हमें चिंता होती है। उनसे पूछा गया था कि ट्रंप प्रशासन भारत-पाकिस्तान के संभावित परमाणु युद्ध को लेकर कितना चिंतित है? इस पर उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो पहले ही कह चुके हैं कि वॉशिंगटन चाहता है कि यह तनाव जितनी जल्दी हो सके खत्म हो जाए।
वेंस ने कहा कि हम इन देशों को नियंत्रित नहीं कर सकते। भारत को पाकिस्तान से शिकायतें हैं। हम इन दोनों को शांत होने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं लेकिन हम ऐसी जंग के बीच में नहीं पड़ेंगे जो मूलरूप से हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आती और जिस पर अमेरिका का कोई नियंत्रण नहीं है। वेंस ने कहा कि अमेरिका भारत या पाकिस्तान को हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता। इसलिए हम इसे कूटनीतिक माध्यमों से सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी उम्मीद है कि यह क्षेत्रीय युद्ध में नहीं बदलेगा और ईश्वर न करे, परमाणु युद्ध तो बिल्कुल नहीं। लेकिन हां, हम इन बातों को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह परमाणु युद्ध में बदल गया, तो यह निश्चित रूप से विनाशकारी होगा। अभी हमें ऐसा नहीं लग रहा कि यह होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।