Review Meeting of Booth Level Officers Held for Project Samavesh बूथ लेवल ऑफिसर की समीक्षा बैठक संपन्न, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsReview Meeting of Booth Level Officers Held for Project Samavesh

बूथ लेवल ऑफिसर की समीक्षा बैठक संपन्न

पाकुड़िया में प्रखंड सभागार कक्ष में सभी बूथ लेवल ऑफिसरों की समीक्षा बैठक बीपीआरओ त्रिदीप शील की अध्यक्षता में हुई। उपायुक्त के आदेश पर, 22 से 26 मार्च तक सर्वेक्षण किया जाएगा। सभी बीएलओ को प्रपत्र 6,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 8 April 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
बूथ लेवल ऑफिसर की समीक्षा बैठक संपन्न

पाकुड़िया। प्रखंड सभागार कक्ष में मंगलवार को प्रखंड के सभी बूथ लेवल ऑफिसर की समीक्षा बैठक बीपीआरओ त्रिदीप शील की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए बीपीआरओ ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार 22 से 26 मार्च तक प्रोजेक्ट समावेश अंतर्गत गांवों का सर्वे करते हुए ब्लॉक लेवल ऑफिसर द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों, तृतीय लिंग, 17 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग पहाड़िया आदि अन्य समुदाय के लोगों से प्रपत्र 6, 7 एवं 8 संग्रह किया गया है। उक्त सभी प्रपत्रों को ऑनलाइन करने के लिए बूथवार समीक्षा की गई। सभी बीएलओ को यथाशीघ्र प्रपत्रों को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया। सभी को अपने-अपने क्षेत्र में छुटे हुए लोगों का नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 6 भरने, किसी मृत व्यक्ति का नाम हटाने हेतु प्रपत्र 7 भरने, मतदाता सूची में सुधार हेतु प्रपत्र 8 भरने एवं इन्हें ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड के सभी 113 बूथ लेवल ऑफिसर उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।