आस्था का महापर्व चैती छठ व्रत पर श्रद्धालुओं ने की तैयारी पूरी
हैदरनगर में चैती छठ व्रत पर श्रद्धालू भगवान सूर्य की आराधना में लीन हो गए हैं। खरना के बाद महिलाएँ ठेकुआ और अन्य प्रसाद तैयार कर रही हैं। दर्जनों श्रद्धालुओं का जत्था देव सूर्य मंदिर पहुँचकर मन्नतें...

हैदरनगर, प्रतिनिधि। आस्था का महापर्व चैती छठ व्रत पर हैदरनगर थाना क्षेत्र सहित विभिन्न हिस्सों से दो दर्जन से अधिक श्रद्धालू भगवान सूर्य की अराध्य में लीन गुरुवार को लीन हो गये हैं। खरना के बाद लगातार 36 घंटे के उपवास पर महिला श्रद्धालू ठेकुआ सहित अन्य प्रसाद तैयार करने के बाद शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने को अराधना में संबधित घाटों पर जूटे हैं। वहीं इस क्षेत्र के दर्जनों श्रद्धालुओं का जत्था देव सूर्य मंदिर पहुंचकर अपनी मन्नतें पूरी करने में लगे हैं। व्रतियों के अनुसार महान पर्व चैती छठ पूजा को लेकर क्षेत्र के दर्जनों व्रती सहित उनके परिजनों का समूह विख्यात धर्मस्थल औरंगाबाद जिला के देव सूर्य मंदिर आए है। श्रद्धा व अराध्य में जुटे श्रद्धालू सरस्वती देवी, रेणु देवी, प्रियांशु, चिरायु, हर्षवी, गायत्री देवी, दिव्यांश कुमार आदि ने कहा कि लंबे समय से उनकी विभिन्न कारणों से रुकी मन्नतें आज पूरी हुई है। उन्होंने बताया उनके साथ कुल 18 सदस्यों का समूह देव सूर्य मंदिर चैती छठ व्रत करने आये हैं। उन्होंने कहा कि 36 घंटे तक लगातार निर्जला उपवास का कठोर व्रत सकुशल संपन्न कराने की कामना भगवान सूर्य देव से लगातार जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।