आर्थो विभाग की अद्यतन स्थिति की प्रतिदिन जांच करेंगे अधीक्षक
मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आर्थो विभाग की स्थिति की प्रतिदिन जांच की जाएगी। अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने ऑपरेशन से संबंधित कार्यों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया है। आनंद कुमार पासवान को आर्थो...

मेदिनीनगर, संवाददाता। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) के आर्थो विभाग की अद्यतन स्थिति की अब प्रतिदिन अधीक्षक जांच करेंगे। अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने विभागाध्यक्ष को जारी निर्देश में कहा है कि आपरेशन संबंधित कार्य प्रत्येक दिन निष्पादित किया जाएगा। हिन्दुस्तान अखबार ने 24 अप्रैल को एमआरएमसीएच के आर्थोपेडिक विभाग की ख़बर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद ऑर्थो विभाग की स्थितियों में सुधार के लिए एमआरएमसीएच के अधीक्षक कार्यालय से आदेश जारी किया गया है। अधीक्षक कार्यालय के अनुसार आर्थो विभाग के सुचारु रूप से कार्यान्वयन के लिए आनंद कुमार पासवान को आर्थो विभाग का प्रभारी नामित किया गया है। साथ ही निर्देश किया गया कि आर्थो एचओडी अविलंब कर्मी को प्रभार दिलाना सुनिश्चित करेंगे। आर्थो विभाग में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने के लिए यह कदम मरीजों के हित में लाभकारी सिद्ध होगा। अधीक्षक ने विभाग को निर्देशित किया कि आर्थो विभाग के कार्यों का उसी दिन त्वरित रूप से निष्पादन करें और स्थितियों की पूर्ण जानकारी के साथ उन्हें सूचित करें। उल्लेखनीय है कि एमआरएमसीएच, पलामू प्रमंडल का सबसे बड़ा अस्पताल है। सड़कों की स्थिति बेहतर होने से सड़क दुर्घटनाओं की घटना में बढ़ोतरी हुई है। इसके कारण आर्थो विभाग में प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।