Deputy Commissioner Shashi Ranjan Discusses Sustainable Development Goals with Officials in Palamu सतत विकास का लक्ष्य हासिल करने के लिए किया विमर्श, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsDeputy Commissioner Shashi Ranjan Discusses Sustainable Development Goals with Officials in Palamu

सतत विकास का लक्ष्य हासिल करने के लिए किया विमर्श

मेदिनीनगर में उपायुक्त शशि रंजन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, और स्वास्थ्य विभाग के संकेतकों पर ध्यान दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 25 May 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
सतत विकास का लक्ष्य हासिल करने के लिए किया विमर्श

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त शशि रंजन ने शनिवार को जिले के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ विमर्श किया। बैठक में एसडीजी के संकेतकों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग से जुड़े संकेतकों पर चर्चा करते हुए शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रवेश कक्षाओं में बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने को लेकर प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का नामांकन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि का डेटा संग्रह का निदेश दिया।

स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के इंडिकेटरों पर चर्चा की। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा संग्रह डाटा का सही से मिलान करने एवं वास्तविक डेटा की प्रविष्टि करते हुए प्रस्तुत करने का निदेश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।