राजस्व उप निरीक्षकों को दी गई विदाई।
पाटन में सीओ राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में स्थानांतरित राजस्व उप निरीक्षकों को विदाई दी गई। अंचल कर्मियों ने सीमा कुमारी और आशीष रंजन के कार्यकाल की सराहना की। सीओ ने स्थानांतरण...

पाटन। सीओ राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को अंचल कार्यालय में आयोजित समारोह में स्थानांतरित राजस्व उप निरीक्षकों को विदाई दी गई। समारोह में अंचल कर्मियों ने उप निरीक्षक सीमा कुमारी एवं आशीष रंजन के सेवा कार्यकाल की सराहना की। अपने संबोधन में सीओ ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानान्तरण एक आवश्यक आयाम है। इससे किसी को प्रभावित नहीं होना चाहिए। उन्होंने राजस्व उप निरीक्षकों को राजस्व संबंधित बेसिक बुक का गहनता से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर सीआई प्रकाश राम, प्रधान सहायक असलम अंसारी, सुशील कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार, सरिता सिंह, रफीक अंसारी आदि अंचलकर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।