Jharkhand Government Fails to Provide New Textbooks for Students in 2025-26 Academic Year सत्र प्रारंभ हुए डेढ़ माह बीते परंतु सभी बच्चों को नहीं मिली पुस्तक, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsJharkhand Government Fails to Provide New Textbooks for Students in 2025-26 Academic Year

सत्र प्रारंभ हुए डेढ़ माह बीते परंतु सभी बच्चों को नहीं मिली पुस्तक

झारखंड सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 2025-26 सत्र में नई पुस्तकें अभी तक नहीं मिल सकी हैं। सत्र शुरू होने के एक महीने बाद भी बच्चे पुराने किताबों से पढ़ाई कर रहे हैं। कई वर्गों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 25 May 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
सत्र प्रारंभ हुए डेढ़ माह बीते परंतु सभी बच्चों को नहीं मिली पुस्तक

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सत्र 2025-26 में अधिकांश बच्चों को नई पुस्तक अब तक नहीं मिल सका है। नया सत्र अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। सत्र प्रारंभ हुए एक माह से अधिक समय गुजर गया है। इसके बावजूद अभी तक बच्चों को सरकार की ओर से मिलने वाले नि:शुल्क पुस्तक उपलब्ध नहीं हो सका है। फिलहाल अधिकांश बच्चे पुराने किताबों से ही पढ़ाई करने को विवश हैं। पलामू के पांच नगर निकाय और 21 प्रखंडों में 2564 स्कूल संचालित है। समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ राजेश कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे पुस्तक राज्य की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है,बच्चों के बीच पुस्तक का वितरण किया जा रहा है।

अभी तक पलामू में वर्ग एक, तीन, पांच, छह, सात, आठ, नौ और 10वीं की पुस्तक आया है। डिमांड के अनुसार पुरा पुस्तक नहीं मिला है। वर्ग दो, चार, 11वीं और 12वीं की पुस्तक नहीं आया है। उम्मीद है कि एक-दो सप्ताह में पुस्तक प्राप्त हो जाएगा। जिसका वितरण गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर कर दिया जाएगा। अभी तक वर्ग 31,607 सेट पुस्तक की आवश्यता है,जिसमें अभी तक 8,347 सेट पुस्तक राज्य की ओर से उपलब्ध कराया गया है,जिसका वितरण कर दिया गया है। वर्ग दो में 45,605 सेट की पुस्तक की आवश्यकता है,परंतु अभी तक पुस्तक अपर्याप्त है। इसी प्रकार वर्ग तीन में 41,231 सेट की आवश्यकता है,जिसमें अभी तक 4209 सेट पुस्तक उपलब्ध हुआ है,जिसका वितरण कर दिया यगा है। वर्ग चार के लिए 42,072 सेट पुस्तक की आवश्यकता है,जो अभी तक अपर्याप्त है। वर्ग पांच में 42,623 सेट पुस्तक की मांग के विरूद्ध अब तक 7571 सेट पुस्तक प्राप्त हुआ है,जिसका वितरण कर दिया गया है। वर्ग छह में 34,730 सेट पुस्तक की आवश्कता है, जो पूरा पुस्तक उपलब्ध हो गया है। इसका वितरण भी कर दिया गया है। वर्ग सात में 21,550 सेट के विरूद्ध अब तक 17085 सेट पुस्तक मिला है, जिसका वितरण नहीं हो सका है। वर्ग आठ में 40,775 सेट के विरूद्ध 2179 सेट प्राप्त हुआ है,जिसका वितरण नहीं हो सका है। वर्ग नौ में 23068 सेट के विरूद्ध 11873 सेट के विरूद्ध 11873 सेट पुस्तक प्राप्त हुआ है। इसका वितरण नहीं हो सका है। वर्ग 10वीं में 24,386 सेट की आवश्कता है, जो प्राप्त हो गया है। इसमें 19854 सेट पुस्तक का वितरण कर दिया गया है जबकि 11वीं और 12वीं की पुस्तक अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।