मोकहर कला में सिंचाई योजना का क्रियान्वयन शुरू
हैदरनगर के मोकहर कला पंचायत में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक बहुउपयोगी सिंचाई योजना शुरू की गई है। सोन नदी से पानी लिफ्ट कर फटहा बांध तक पहुंचाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिससे किसानों को...

हैदरनगर। प्रखंड के मोकहर कला पंचायत के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिंचाई के साथ जलस्तर बढ़ाने के प्रति बहुउपयोगी योजना मंगलवार से शुरू की गई है। पलामू पाइप लाइन इरिगेशन पैकेज फेज-2 के तहत इस पंचायत में सोन नदी से लिफ्ट कर फटहा बांध तक पानी पहुंचाने के लिए कार्य भी शुरू हो गया है। मुखिया नाजमा खातून व वरिष्ठ समाजसेवी नावाजिश खान ने बताया कि इस कार्य के पूरा होते ही पंचायत के सभी सरकारी तालाबों और फटहा बांध को पानी मिलेगा। इससे किसानों के सिंचाई कार्य बहुउपयोगी साबित होगा। भूमिगत जलस्तर में भी वृद्धि होगी। संवेदक लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी गुजरात के साइट इंजीनियर अभिषेक सिंह ने बताया कि किसानों के लिए योजना लाभकारी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।