10000 किसानों को मिलेगा केसीसी का लाभ, कार्य योजना तैयार
पलामू कृषि विभाग ने खरीफ वर्ष 2025-26 में 10,000 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारियों और जनसेवकों को प्रत्येक पंचायत...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला के 10 हजार किसानों को खरीफ वर्ष 2025-26 में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का लाभ देने के लिए पलामू कृषि विभाग ने गुरुवार को बैठक कर लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी और जनसेवकों को लगाया गया है। पलामू जिला के मेदिनीनगर जिला कृषि कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन गुरुवार को जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार के अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पलामू जिला के इस खरीफ वर्ष में 10 हजार किसानों को केसीसी का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी और जनसेवकों को प्रत्येक मंगलवार को प्रत्येक पंचायतों से शिविर लगाएंगे। जिले के सभी पंचायतों से प्रत्येक सप्ताह 40 केसीसी आवेदन पत्र सृजित करने का निर्देश दिया है। साथ हीं ग्रामवार प्रगतिशील किसानों की सूची तैयार करने, सभी किसानों का ब्लॉक चैन प्रणाली में पंजीयन करने, प्रत्येक माह के 10 तारीख या छुट्टी के दिन रहने पर उसके अगले दिन को मासिक बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया है।
पलामू जिला में संचालित तीनों समेकित बिरसा ग्राम योजना सह कृषक पाठशाला को सप्ताह में दो दिन अनुश्रवण करते हुए जनसेवक को साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट सौंपने का टास्क भी दिया है। कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत कृषि ऋण धारकों की सूची उपलब्ध कराते हुए उन्हें ई- केवाईसी करके मृत, पलायन और जिनकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो रही है उसके लिए उपयोग किए गए राशनकार्ड की सूची सहित संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रधानमंत्री आदेश ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित राजस्व गांव को आदर्श ग्राम घोषित करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। बैठक में जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी और जनसेवकों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।