कैरम प्रतियोगिता में अंशु व अर्चना को मिला स्वर्ण पदक
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता-2025 में पलामू के अंशु व अर्चना को अंडर-19 की डबल प्रतियोगिता में स्वर्णय पदक मिला है

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता-2025 में पलामू के अंशु व अर्चना को अंडर-19 की डबल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक मिला है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश व जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने कहा कि दोनों छात्राओं ने जिला का नाम रौशन किया है। दोनों अधिकारियों ने दोनों विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ संजय कापरी ने कहा कि रांची में 17 से 18 मई तक चले राज्य स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिता हुई थी। पलामू से कुल 12 खिलाड़ी गए थे। एपीओ प्रभाग प्रभारी राजेश कुमार, स्काउट प्रदीप मेहता व शिक्षिका रूबी कुमारी ने दोनों विजेता खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।