होली को लेकर पाटन में शांति समिति की बैठक
पाटन में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रमुख सदस्यों ने त्योहार को मिलकर खुशी पूर्वक मनाने की अपील की। पुलिस ने चेतावनी दी कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले अराजक तत्वों पर...

पाटन। होली पर्व को लेकर रविवार को पाटन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रमुख शोभा देवी, जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर अनिल सिंह, प्रभारी थाना प्रभारी एसआई आनन्द कुमार, संतोष कुमार, केल्हार मुखिया जैनुअल सिद्दीकी, सेमरी के पूर्व मुखिया शिवशंकर प्रसाद,अशोक सोनी, रहमतुल्ला अंसारी, मुमताज अंसारी आदि ने सहभागिता की। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर ने लोगों का आह्वान किया कि होली मिलकर खुशी पूर्वक मनाने वाला त्योहार है। इससे में किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था में खलल की कोशिश को सहन नहीं किया जाएगा। अराजक तत्वों पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।