Prime Minister s Ideal Village Scheme Baseline Survey Meeting in Patan बेस लाइन सर्वे करने का निर्देश, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPrime Minister s Ideal Village Scheme Baseline Survey Meeting in Patan

बेस लाइन सर्वे करने का निर्देश

पाटन में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास योजनाओं के लिए बीडीओ अमित झा ने बैठक की। इसमें 11 पंचायतों के 16 गांवों का चयन किया गया है। विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 5 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
बेस लाइन सर्वे करने का निर्देश

पाटन, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत ग्राम स्तर पर विकास योजनाओं की बेस लाइन सर्वे को लेकर बीडीओ अमित झा ने प्रखंड सभागार में बैठक की। बैठक में मुखिया, पंचायत सचिव तथा एई, जेई मौजूद थे। बीडीओ अमित झा ने बैठक में कहा की प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतगर्त पाटन के 11 पंचायत के 16 गांव चयनित है। हिसरा बरवाडीह, सिक्कीखुर्द, बरसैता, नगेसर, जयपुर, पचकेड़िया, बसदह, कुन्दरी, पाण्डेयपुरा, सतहें, सतोवा, जोड़ाखुर्द, अमवा, जयमारन पथरा पीएम आदर्श ग्राम फेज टू अंतर्गत चयनित गांवों का जरूरतो का आंकलन कर विकास कार्यो के बेस लाइन सूची बनाने को निर्देश दिया।चयनित गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाओं पर 20 लाख रुपया खर्च किये जायेंगे। बैठक में बीडीओ ने गांव स्तर पर पेयजल एवं स्वक्षता, समाजिक सुरक्षा, आजीविका एवं कौशल विकास,सड़क, आवास, गांव के लोगो का रोजी रोजगार संसाधनों , शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की बेस लाइन सर्वे कर एक सप्ताह के अंदर सूची उपलब्ध कराने को निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।