RPF Conducts Passenger Safety Awareness Campaign at Japala Railway Station जपला रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने चलाया यात्री जागरूकता अभियान, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsRPF Conducts Passenger Safety Awareness Campaign at Japala Railway Station

जपला रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने चलाया यात्री जागरूकता अभियान

हुसैनाबाद में, जपला रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने यात्रियों के बीच सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतरने और चढ़ने के उचित तरीके, अनधिकृत यात्रा से बचने, और यात्रा के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 11 April 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
जपला रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने चलाया यात्री जागरूकता अभियान

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। जपला रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ ने यात्रियों के बीच यात्री सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। आरपीएफ के उप-निरीक्षक जय प्रकाश प्रसाद के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जपला के अधिकारी एवं स्टाफ, प्लेटफार्म संख्या एक और दो के यात्रियों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया गया। यात्रियों को बताया गया कि यात्रा के दौरान प्लेटफार्म पर ट्रेन के रुक जाने के बाद ही उतरने एवं चढ़ने का प्रयास करना चाहिए। अभियान के दौरान महिला, विकलांग एवं आरक्षित कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा नहीं करने, किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेन मे यात्रा नहीं करने, बिना किसी उचित कारण के एसीपी नहीं करने, यात्रा के दौरान ट्रेन की छत, पायदान एवं दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा ना करने, यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर-139 पर संपर्क करने की बात कही। जहरखुरानी के संबंध में यात्रा के दौरान किसी भी अजनबी से मेल जोल ना बढ़ाने और न ही अनजान व्यक्ति से न खाने और न पीने का सामान लेने, चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी ना करने एवं ट्रैक पर खडे होकर सेल्फी ना लेने, रेल परिक्षेत्र मे गंदगी ना फैलाने, ट्रेन में चढ़ते एवं उतरते समय, अपने पर्स, मोबाइल एवं अन्य कीमती सामानों को सुरक्षित रखते हुए अपने सामान की सुरक्षा आदि के बाबत अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। मौके पर एसआई कार्तिक बिंझा समेतआरपीएफ के कई जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।