जल-संकट का निदान के लिए विश्रामपुर नगर परिषद में हुआ मंथन
विश्रामपुर नगर परिषद के सभागार में उपायुक्त के निर्देश पर जल संकट के समाधान के लिए बैठक हुई। कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडैत की अध्यक्षता में वार्ड वाइज पेयजल स्थिति पर चर्चा की गई। ड्राई जोन के लिए...

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू के उपायुक्त के निर्देशानुसार ग्रीष्म कालीन जल संकट के मद्देनजर विश्रामपुर नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सोमवार को बैठक हुई। कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडौत की अध्यक्षता में हुई बैठक में वार्ड वाइज पेयजल की स्थिति पर चर्चा हुई। ड्राई ज़ोन के रूप में चिह्नित क्षेत्रों के लिए अलग से रणनीति बनाई गई। ग्रासिम इंडस्ट्रीज के सीएसआर के तहत रेहला में होने वाली जलापूर्ति सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडैत ने बताया कि निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकता के अनुसार वार्डों में पर्यवेक्षण के लिए पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। ड्राई जोन में पेयजलापूर्ति के लिए टैंकर्स लगाया जाएगा। टैंकर्स को हर जगह परिचालन के लिए ड्राइवर व हेल्पर की अलग से प्रतिनियुक्ति का भी निर्णय लिया गया है। डेडिकेटेड मॉनिटरिंग टीम को भी गठित किया गया है। नगरवासियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। श्री खंडैत ने कहा कि बिश्रामपुर नगर परिषद के किसी भी वार्ड में पेयजल की किल्लत नहीं होने दी जायेगी। ग्रीष्म कालीन जल संकट से निपटने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बैठक में नगर मिशन प्रबंधक जितेंद्र सिंह, विधि शाखा प्रमुख जयशंकर झा, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के सीएसआर के अनिल गिरी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।