Zero Enrollment in Schools of Palamu Education Officials Investigate पलामू के दो हाई स्कूल व आठ प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों नामांकन शून्य, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsZero Enrollment in Schools of Palamu Education Officials Investigate

पलामू के दो हाई स्कूल व आठ प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों नामांकन शून्य

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के दो हाई स्कूल और आठ प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों का नामांकन शून्य है। जिन 10 स्कूलों में बच्चों का नामांकन शून्य है,उसकी

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 20 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
पलामू के दो हाई स्कूल व आठ प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों नामांकन शून्य

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के दो हाई स्कूल और आठ प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों का नामांकन शून्य है। जिन 10 स्कूलों में बच्चों का नामांकन शून्य है, उसकी स्थलीय जांच कर जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश और जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने अपनी रिपोर्ट झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक को भेज दिया है। दो हाई स्कूलों में एक में शिक्षक और भवन की स्थिति जर्जर बताया गया है। एक हाई स्कूल में दो कमेटियों के बीच विवाद के कारण स्कूल बंद है। इस स्कूल का मामला कोर्ट में फिलहाल लंबित है। पलामू में 2564 स्कूल है, जिसमें 168 हाई स्कूल और 50 प्लस-2 हाई स्कूल है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पाटन प्रखंड के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में दो कमेटी है। कौन सही है या अथवा कौन गलत है। दोनों कमेटी में आपसी विवाद है। इस स्कूल का मामला कोर्ट में लंबित रहने के कारण फिलहाल स्कूल बंद है। विवाद समाप्त कर स्कूल को खोला जा सकता है। मेदिनीनगर के राजकीय संस्कृत हाई स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं है। भवन की स्थिति जर्जर है। शिक्षक की नियुक्ति और भवन की स्थिति उपस्कर उपलब्ध हो जाए तो इस स्कूल में नामांकन संभव है। जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि विश्रामपुर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रेहला कला स्कूल बंद है। उन्होंने रिपोर्ट में कहा है कि जिला शिक्षा अधीक्षक स्तर से इस स्कूल का विलय कन्या मध्य विद्यालय-रेहला में विलय किया गया है। इस कारण नवसृजित प्राथमिक विद्यालय-रेहला को खोलना संभव नहीं है। छतरपुर प्रखंड के रजमनडीह के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में नामांकन शून्य है। इसके आसपास तीन-चार स्कूल संचालित है। इसमें शिक्षक भी नहीं है। इस स्कूल के बच्चे अन्य विद्यालय में नामांकित है। इस कारण स्कूल खोलना संभव नहीं है। उत्क्रमित प्रावि-बचकोमा मुरूमदाग वर्ष 2018 से संचालित नहीं है। 3.4.2018 को आयोजित प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में स्कूल का विलय करने का प्रस्ताव रखा गया था, परंतु प्रस्ताव पर स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई। इस कारण यह स्कूल खोलना संभव है। मेदिनीनगर सदर प्रखंड के पोलपाल के राजकीय प्रावि-चकबरेवा का उमवि नावाडीह में विलय कर दिया गया है। मेदिनीनगर के प्राथमिक कन्या विद्यालय-कुंड का भी उर्दू कन्या मवि कसाब टोला में विलय कर दिया गया है। हैदरनगर प्रखंड के मवि इमामनगर बरेवा में पोषक क्षेत्र में स्कूल उपलब्ध है। इस कारण विद्यालय खोलना संभव नहीं है। लेस्लीगंज प्रखंड के कन्या मवि-बांसदोहर, छह वर्षो से संचालित हैं। इस स्कूल का विलय करने का निर्णय लिया गया है, परंतु राज्य द्वारा इस पर पुर्नविचार करने का आदेश दिया गया है। पांडू प्रखंड के उप्रावि-पिपरी के पोषक क्षेत्र में तीन स्कूल संचालित है। इस स्कूल सभी बच्चे पोषक क्षेत्र में नामांकित है। इस कारण स्कूल खोलना संभव नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।