रोटरी क्लब रामगढ़ सेंट्रल ने किया बच्चियों का वैक्सीनेशन
रामगढ़ के श्री कृष्ण विद्या मंदिर में 9-18 वर्ष की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोटरी क्लब रामगढ़ सेंट्रल द्वारा पहले डोज का वितरण किया गया।...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ सेंट्रल रोटरी क्लब के सौजन्य से श्री कृष्ण विद्या मंदिर में 9-18 वर्ष तक की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला डोज शनिवार को लगाया गया। विद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य एम कृष्णा चन्द्रा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर से होने वाले दुष्प्रभाव की चर्चा करते हुए इस वैक्सीन की उपयोगिता को अनिवार्य बताया। रोटरी क्लब रामगढ़ सेंट्रल की प्रोजेक्ट चेयरमैन, रामगढ़ शहर की महिला डॉक्टर सौम्या जैन ने सभी बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर प्रोटेक्टिंग वैक्सीन की उपयोगिता सहित अन्य अनिवार्यता पर चर्चा की। उन्होंने पुनीत कार्य के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
क्लब के प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल ने भी बच्चों और उपस्थित शिक्षकों को आज के कार्यक्रम की सफलता पर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब रामगढ़ सेंट्रल के सचिव पियूष बरेलिया, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, क्षेत्रीय निदेशक मुकेश अग्रवाल, विशाल वासुदेवा, रमा अग्रवाल, खुशबू बंसल, विद्यालय के उपप्राचार्य विजय तिवारी, खेल शिक्षक मनोरंजन चौधरी, वरिष्ठ शिक्षिका रंजू सिंह आदि उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने रोटरी क्लब रामगढ़ सेंट्रल की ओर से विद्यालय में छात्राओं के लिए ऐसे जीवनोपयोगी आयोजन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कुल 47 बच्चियों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। दूसरा वैक्सीन 5 माह के बाद दिया जाएगा। संबंधित अभिभावकों से सहमति पत्र पूर्व में लिया जा चुका था। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्राचार्य एम कृष्णा चन्द्रा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाओं सहित गैर शिक्षक कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।