सैकडों श्रद्धालुओं ने किया सामूहिक सुंदरकांड का पाठ
रामगढ़ के श्री श्याम मंदिर में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन धूमधाम से किया गया। मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। प्रसिद्ध पाठ वाचक पंकज जोशी ने भक्तों...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री श्याम मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को सुंदर कांड पाठ का बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे खुशबूदार फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया। श्री हनुमान महाराज के दरबार के साथ श्री गणेश महाराज एवं खाटू नरेश बाबा श्याम के दरबार को भी बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक फूलों से सजाया गया। सुंदरकांड पाठ के यजमान संजय चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी संगीता चौधरी को मंदिर के पुजारी पंकज पांडे ने श्री गणेश पूजन कराया। सुंदरकांड का पाठ करने के लिए कोलकाता के प्रसिद्ध पाठ वाचक पंकज जोशी अपनी टीम के साथ मौजूद थे। उन्होंने बड़े भक्ति भाव से सुंदरकांड पाठ कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। संध्या महा आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ अटूट भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया। इस सुंदरकांड पाठ के आयोजन की सफलता पर श्री श्याम मंदिर कमेटी ने शहर के सभी हनुमान भक्तों का तहे दिल से आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।