सीसीएल अधिकारी के घर हुई हाई प्रोफाइल चोरी का खुलासा
भुरकुंडा रिवर साईड ऑफिसर्स कॉलोनी में अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के घर दिनदहाड़े हुई हाई प्रोफाइल चोरी का खुलासा हो गया है। एसपी अजय कुमार के दिशा

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साईड ऑफिसर्स कॉलोनी में अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के घर 6 अगस्त 2024 को दिनदहाड़े हुई हाई प्रोफाइल चोरी का खुलासा हो गया है। एसपी अजय कुमार के दिशा-निर्देश पर भुरकुंडा पुलिस ने घटना में शामिल तीन मोस्ट वांटेड चोरों को धनबाद के झरिया स्थित सोना पट्टी लाल बाजार गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया है। इसमें ग्राम भागा बाजार बड़ी मस्जिद, थाना जोड़ा पोखर निवासी 55 वर्षीय हैदर खान, बस्ताकुला सोनार बस्ती झरिया निवासी 59 वर्षीस गंगा प्रसाद वर्मा और सोना पट्टी लाल बाजार, थाना झरिया निवासी 40 वर्षीय विशाल झुनझुनवाला शामिल है। पुलिस कप्तान अजय कुमार पुलिय को टिप मिली थी कि उपरोक्त कांड के अभियुक्त धनबाद जिला के झरिया और आसपास के क्षेत्र में पुनः किसी चोरी जैसी घटना को अंजाम देने के की फिराक में घूम रहे हैं। इसके बाद उन्होंने केस के अनुसंधानकर्ता भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। इसमें साक्षर पुलिस प्रेमचंद प्रसाद यादव, पैंथर जवान अजय कुमार नापित और शंकर मुंडा शामिल थे। टीम ने एसपी के निर्देश पर झरिया के सोना पट्टी लाल बाजार में छापामारी कर हैदर खान, गंगा प्रसाद वर्मा और विशाल झुनझुनवाला को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।