जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य पदों भरा जाएगा यथाशीध्र : मंत्री राधा कृष्ण किशोर
रामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष अमित साहू ने वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से राज्य की समस्याओं पर चर्चा की। जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर के...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सानिध्य में रांची में आयोजित कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू ने वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से मिलकर राज्य के कई समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर का पद कई महीनों से रिक्त है। इससे राज्य के उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस बावत मंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए सरकार संवेदनशील है। मंत्री राधा कृष्ण किशोर से फूड प्रोसेसिंग की दिशा में बेहतर कदम उठाने के तहत रामगढ़ के गोला में फूड इंडस्ट्रियल पार्क के स्थापना को लेकर विशेष चर्चा की। अमित साहू ने मंत्री को बताया कि गोला में फूड प्रोसेसिंग की अपार संभावनाएं हैं। जिससे स्थानीय किसानों को आर्थिक स्थिति समृद्ध करने की दिशा में एक बेहतर कदम होगा। मंत्री ने गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द रामगढ़ का दौरा कर वस्तु स्थिति का अध्ययन करेंगे। मंत्री के सकारात्मक विचार पर उन्होंने आभार जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।