सीएसआर मद को लेकर विधायक ने सीसीएल अधिकारियों के साथ की बैठक
माण्डू विधानसभा क्षेत्र में सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के जीएम ऑफिस में विधायक निर्मल महतो और सीसीएल अधिकारियों के बीच सीएसआर मद पर चर्चा हुई। विधायक ने कहा कि उन्हें हजारीबाग क्षेत्र में होने वाले...

केदला, निज प्रतिनिधि। माण्डू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र जीएम ऑफिस चरही में सीएसआर मद को लेकर मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो और सीसीएल अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक हजारीबाग क्षेत्र सत्यजीत कुमार ने किया। बैठक में विधायक ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि अभी तक जो भी सीएसआर मद से काम हुआ है हम उसकी चर्चा करने नहीं आए हैं। अब हजारीबाग क्षेत्र के सीएसआर मद से कहीं कोई काम होता है तो उसकी जानकारी एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मुझे मिलनी चाहिए। वहीं जहां भी काम होगा वहां पर काम शुरु होने से पहले शिलापट्ट लगेगा जिस पर योजना का नाम और प्राकलन राशि अंकित होगा।
जिसका विधिवत उदघाटन में आपके पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि और क्षेत्रवासी उपस्थित रहेंगे। काम कोई भी हो उसमें गुणवता का ख्याल रखा जाए। बैठक में प्रबंधन की ओर से एसओपी पल्व चक्रवर्ती, पीओ एमके पांडेय, पीओ एसके त्रिवेदी, पीओ परेज संजय सिंह, पीओ केदला वाशरी पीके सिंह, पीओ झारखंड कोलियरी एलके राय, आजसू के जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो, केंद्रीय सचिव हेमलाल महतो, जिला उपाध्यक्ष मदन महतो, जीप सदस्य भोला तुरी, सुनील मण्डल, बासुदेव महतो, निरंजन महतो सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।