Police Discover Body of Missing Youth in West Bokaro Jungle Murder Suspected दस दिनों से लापता युवक का गोसी जंगल से शव बरामद, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsPolice Discover Body of Missing Youth in West Bokaro Jungle Murder Suspected

दस दिनों से लापता युवक का गोसी जंगल से शव बरामद

पुलिस ने वेस्ट बोकारो के गोसी जंगल से एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक सिंटू कुमार (23) पिछले दस दिनों से लापता था। उसकी पहचान उसकी भाभी ने की। शव के पास आधार कार्ड और अन्य सामान मिले हैं, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 14 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
दस दिनों से लापता युवक का गोसी जंगल से शव बरामद

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के गोसी जंगल से रविवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। शव की पहचान कपड़े को देख कर मृतक की भाभी केदला तीन नंबर ठठेरा धौड़ा निवासी सबिता देवी ने अपने देवर सिंटू कुमार के रुप में की जो पिछले दस दिनों से लापता था। मृतक सिंटू कुमार चौहान (23) औरंगाबाद (बिहार) के ढिबरा गांव का रहने वाले था। रविवार की सुबह कुछ ग्रामीण बकरी को खाने के लिए जंगल से पत्ता तोड़ने गए थे। तभी ग्रामीणों ने जंगल में सड़ा हुआ लाश देखकर भौचक रह गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वेस्ट बोकारो पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी दीपक कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने में जुट गए। वहीं पुलिस को शव से कुछ दूरी पर सिंटू का आधार कार्ड व अन्य सामान मिला। घटना स्थल पर शव के कमर में रस्सी बांधकर घसीटने का साक्ष्य और बड़े पत्थर पर खुन के निशान मिले हैं। जिससे पुलिस और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं इस संबंध में मांडू इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा ने कहा कि जंगल से जो शव मिला है उसकी पहचान औरंगाबाद (बिहार) ग्राम ढिबरा निवासी सिंटू के रुप में हुई है। वह बारह दिन पहले अपने भाई का ससुराल केदला आया था। दस दिनों से लापता था जिसकी तलाश में घरवाले भी परेशान थे। पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है।

मौके पर मौजूद फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने शव से जुड़े अवशेष को सुरक्षित रख लिया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया है। मौके पर रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, मांडू इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, ओपी प्रभारी दीपक कुमार, विल्सन गुड़िया सहित पुलिस बल के कई जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।