16-Year-Old Student Attacked by Hornets While Cycling to School in Karra कर्रा में भौंरा के हमले से विकलांग छात्र घायल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi News16-Year-Old Student Attacked by Hornets While Cycling to School in Karra

कर्रा में भौंरा के हमले से विकलांग छात्र घायल

कर्रा प्रखंड के डहकेला के 16 वर्षीय विकलांग छात्र लच्छु मुंडा को भौंरों के हमले में गंभीर चोटें आईं। वह अपने जुड़वां भाई के साथ स्कूल जा रहा था जब भौंरों के झुंड ने उन पर हमला किया। लच्छु को सामुदायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 28 April 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
कर्रा में भौंरा के हमले से विकलांग छात्र घायल

कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के किसान उच्च विद्यालय डहकेला के 9वीं वर्ग का विकलांग छात्र 16 वर्षीय लच्छु मुंडा सोमवार को भौंरा के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, लच्छु मुंडा अपने जुड़वां भाई राम मुंडा के साथ प्रतिदिन की तरह साइकिल से लरता कुसुम टोली से स्कूल जा रहा था। कोटलो जंगल के पास अचानक भौंरों के झुंड ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। हमले के दौरान राम मुंडा साइकिल और अपने विकलांग भाई को छोड़कर मदद के लिए ग्रामीणों को बुलाने दौड़ा। भौंरा के हमले में लच्छु मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों और परिजनों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कर्रा लाया गया, जहां चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने भौंरा के डंक को निकालकर उसका प्राथमिक उपचार किया। गौरतलब है कि कर्रा क्षेत्र में स्कूली बच्चों पर भौंरा के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इससे परिजनों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में भी डर का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जंगलों में भौंरों के झुंड को हटवाने और बचाव के उपाय करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।