AJSU Delegation Submits Demand Letter for D Pharma Exam Dates in Jharkhand आजसू ने की डी फार्मा की परीक्षा आयोजित करने की मांग, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAJSU Delegation Submits Demand Letter for D Pharma Exam Dates in Jharkhand

आजसू ने की डी फार्मा की परीक्षा आयोजित करने की मांग

रांची में आजसू के प्रतिनिधिमंडल ने अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष को मांगपत्र सौंपा। इसमें डी फार्मा छात्रों की परीक्षा तिथि घोषित नहीं होने पर चिंता जताई गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 24 Aug 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on
आजसू ने की डी फार्मा की परीक्षा आयोजित करने की मांग

रांची, विशेष संवाददाता। आजसू के एक प्रतिनिधिमंडल ने अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल के परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के नाम मांगपत्र सौंपा। इसमें मुद्दा उठाया गया कि विगत एक वर्ष से डी फार्मा के छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई व परीक्षा को लेकर संघर्षरत हैं। छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री और झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्यों के समक्ष अपनी मांगों को कई बार रखा, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। वहीं, डी फार्मा के छात्र वसीम ने कहा, समय पर परीक्षा नहीं होने के कारण हम सभी छात्र-छात्राएं काफी तनाव में हैं और भविष्य को लेकर चिंतित हैं। आजसू कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर डी फार्मा की परीक्षा तिथि 5 दिनों में घोषित नहीं की गई, तो झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल में धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।