आजसू ने की डी फार्मा की परीक्षा आयोजित करने की मांग
रांची में आजसू के प्रतिनिधिमंडल ने अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष को मांगपत्र सौंपा। इसमें डी फार्मा छात्रों की परीक्षा तिथि घोषित नहीं होने पर चिंता जताई गई।...

रांची, विशेष संवाददाता। आजसू के एक प्रतिनिधिमंडल ने अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल के परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के नाम मांगपत्र सौंपा। इसमें मुद्दा उठाया गया कि विगत एक वर्ष से डी फार्मा के छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई व परीक्षा को लेकर संघर्षरत हैं। छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री और झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्यों के समक्ष अपनी मांगों को कई बार रखा, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। वहीं, डी फार्मा के छात्र वसीम ने कहा, समय पर परीक्षा नहीं होने के कारण हम सभी छात्र-छात्राएं काफी तनाव में हैं और भविष्य को लेकर चिंतित हैं। आजसू कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर डी फार्मा की परीक्षा तिथि 5 दिनों में घोषित नहीं की गई, तो झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल में धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।