युकेएस कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों ने की प्राध्यापकों से मुलाकात
उत्तरी कर्णपुरा महाविद्यालय डकरा में पूर्ववर्ती छात्रों और प्राध्यापकों का मिलन समारोह आयोजित किया गया। सभी ने अपने बीते पलों को साझा किया और शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर...

खलारी, प्रतिनिधि। उत्तरी कर्णपुरा महाविद्यालय डकरा में मंगलवार को पूर्ववर्ती छात्रों और प्राध्यापकों का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी ने महाविद्यालय में बिताए अपने पलों और अब तक के बीते कार्यकाल को एक- दूसरे के साथ साझा किया। वहीं प्राध्यापकों ने भी बीते क्षण को व्यक्त करते हुए एक- दूसरे को शुभकामनाएं दीं। मौके पर छात्रों ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर स्वस्थ जीवन की शुभकामना दी। इस अवसर पर मधु कुमारी, ममता देवी, रेखा देवी, सोनाली, मोती सिंह, शत्रुंजय सिंह, बिष्णु कुमार, पुष्पेन्दर सिंह, ममलू, जामीन, अशोक कुमार, मनोज सिंह, प्रोफेसर नीता सिंह, प्रो.पी मुखर्जी, प्रोफेसर ऐके यादव, प्रदीप सिंह, पीएन सिंह, सीमा सिंह, गजेंद्र यादव, केके सिंह,पीके पाठक, उमा सिंह, एस ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।