कला संकाय में अतुल को 98.6%, सपना शिक्षक बन समाज को शिक्षित करने का
रांची के ब्रिजफोर्ड स्कूल के छात्र अतुल कुमार गुप्ता ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में कला संकाय में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है। खूंटी जिले के रहने वाले अतुल प्रतिदिन 25...

रांची, संवाददाता। ब्रिजफोर्ड स्कूल के छात्र अतुल कुमार गुप्ता ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में कला संकाय में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है। मूल रूप से खूंटी जिले के रहने वाले अतुल प्रतिदिन 25 किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल पहुंचते थे। उन्होंने बताया कि वह 11वीं कक्षा से ब्रिजफोर्ड स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। अतुल ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के सभी शिक्षकों, प्राचार्य और पूर्व प्राचार्य सीमा चितलांगिया, परिवार और दोस्तों को दिया है। उन्होंने बताया कि टीचरों का मार्गदर्शन और स्कूल का सहयोग ही उनकी सफलता की सबसे बड़ी ताकत रही।
अतुल ने कहा- समाज का सच्चा मार्गदर्शक बनूंगा अतुल के पिता अनुज कुमार गुप्ता और मां रीना गुप्ता बेटे की उपलब्धि से बेहद खुश हैं। अतुल ने कहा- मैं शुरू से ही कला संकाय में आगे बढ़ना चाहता था। लोग अक्सर कला को कमतर आंकते हैं, लेकिन कला ही इंसान को संवेदनशील और जागरूक बनाती है। यह हमें नई ऊंचाइयों तक ले जाती है। बचपन से ही कला में रुचि थी। अतुल भविष्य में शिक्षक बनकर समाज को शिक्षित करने का सपना देख रहे हैं। उनका मानना है कि एक अच्छा शिक्षक समाज को दिशा देने वाला सच्चा मार्गदर्शक होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।