एग्रीमेंट कराकर ठगी करने वाला बिल्डर उदय सम्राट धुर्वा से गिरफ्तार
पटना पुलिस की विशेष टीम ने बिल्डर प्रभात कुमार रंजन को धुर्वा इलाके से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसने लोगों से जमीन और फ्लैट के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की...

रांची/दानापुर, हिटी। पटना पुलिस की विशेष टीम ने जमीन व फ्लैट के नाम पर लाखों की ठगी के आरोपी बिल्डर प्रभात कुमार रंजन उर्फ उदय सम्राट को धुर्वा इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बिल्डर के खिलाफ विभिन्न जिलों में 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। जहानाबाद के घोषी थाने के बड़की गांव निवासी बिल्डर वर्तमान में रूपसपुर के अर्पणा बैंक कॉलोनी में रहता है। पूछताछ के बाद सम्राट को रुपसपुर थाने की पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि आरोपी बिल्डर काफी दिनों से बिहार से बाहर रह रहा था।
सूचना मिली कि आरोपी रांची के धुर्वा इलाके में है। जिसके बाद एक टीम का गठन कर रांची भेजा गया। धुर्वा पुलिस के सहयोग से विशेष टीम आरोपी को पकड़कर अपने साथ ले गई। आरोपी पाटलीग्राम बिल्डर्स के नाम से कंपनी चलाता है। इसी कंपनी के नाम पर उसने जमीन और फ्लैट का एग्रीमेंट कर लोगों से लाखों रुपए ठगी करने का काम किया। उसके खिलाफ रूपसपुर थाने में 5, शाहपुर में 9, दानापुर में 2, कोतवाली, कंकड़बाग और शिवहर थाने में एक-एक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा सीबीआई और ईडी में भी केस हैं। चार कोर्ट शिकायत भी दर्ज है। पहले भी जेल जा चुका है बिल्डर बिल्डर के खिलाफ गोला रोड निवासी अधिवक्ता डिम्पी कुमारी ने 18 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाते हुए रूपसपुर थाना में दो माह पहले एफआईआर दर्ज करवाई थी। आरोपी शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी सरारी रोड में पाटलीग्राम प्रोजेक्ट पर कई लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर चुका है। उक्त मामले में वह पहले भी जेल गया था। सम्राट की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही ठगी के शिकार कई लोगों ने थानों से सम्पर्क करने लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।