बुंडू में 80 प्रतिशत लाभुकों का हो चुका है ई-केवाईसी
बुंडू प्रखंड की आपूर्ति पदाधिकारी प्रियंका देवी ने बताया कि बुंडू में ई-केवाईसी का कार्य पूरा नहीं हुआ है। 11 पंचायतों में 76% और नगर पंचायत में 80% कार्य हुआ है। मजदूरों की समस्याओं के कारण ई-केवाईसी...

बुंडू, संवाददाता। बुंडू प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रियंका देवी ने बताया बुंडू में ई-केवाईसी का काम पूरा नहीं हुआ है। बुंडू प्रखंड की 11 पंचायतों में अब तक लगभग 76 प्रतिशत जबकि नगर पंचायत में लगभग 80 प्रतिशत ई-केवाईसी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ऐसे मजदूर जो सपरिवार अन्य राज्यों में मजदूरी करने गए हैं उनका ई-केवाईसी करने में परेशानी हो रही है उनके घरों में भी ताला लगा है। लाभार्थियों का कहना है कि कई ऐसे लाभार्थी विशेष कर वृद्धों के अंगूठा की स्क्रीनिंग में परेशानी आ रही है। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि ऐसी समस्याओं के लिए डीलरों को मोबाइल में एप लोड करने के निर्देश दिए गए हैं। एप द्वारा फेस रीडिंग कर ई-केवाईसी किया जा सकता है। बाहर रहनेवाले उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी कैफ पर भी किया जा सकता है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।