Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsChhath Puja Celebrated with Devotion in Bundu - Hundreds Offer Arghya
सूर्य सरोवर में सैकड़ों लोगों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
बुंडू में चार दिनों तक चलनेवाले चैती छठ महापर्व के तीसरे दिन, सैकड़ों लोगों ने सूर्य सरोवर में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। संध्या आरती में लोग शामिल हुए और सूर्य मंदिर को फूलों से सजाया गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 3 April 2025 10:18 PM

बुंडू, संवादताता। चार दिनों तक चलनेवाले चैती छठ महापर्व के तीसरे दिन गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने बुंडू सूर्य मंदिर परिसर स्थित सूर्य सरोवर में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। संध्याकालीन अर्घ्य के बाद लोग सूर्य मंदिर में आयोजित संध्या आरती में शामिल हुए। इस दौरान सूर्य मंदिर को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। छठ व्रतियों और भक्तों की सुविधा के लिए घाटों की साफ-सफाई संस्कृति विहार और सूर्य मंदिर कमेटी सदस्यों द्वारा की गई। अर्घ्य हेतु दूध की नि:शुल्क व्यवस्था संस्कृति विहार द्वारा की गई। बुंडू के अतिरिक्त कई छठव्रती रांची से भी आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।