CM Manya Samman Yojana Camps for Aadhar Seeding in 13 Panchayats मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग के लिए लगा कैंप, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCM Manya Samman Yojana Camps for Aadhar Seeding in 13 Panchayats

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग के लिए लगा कैंप

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए मंगलवार को नगड़ी प्रखंड में पंचायतवार कैंप लगाए गए। इन कैंपों में उन लाभुकों के बैंक खातों से आधार सीडिंग की गई, जिन्हें तीन अप्रैल या उसके बाद 7500...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 29 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग के लिए लगा कैंप

पिस्कानगड़ी प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर मंगलवार को नगड़ी प्रखंड में पंचायतवार सभी 13 पंचायतों में कैंप लगाया गया। कैंप में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लाभुकों के बैंक खाते से आधार सीडिंग की गई। कैंप में उन लाभुकों के बैंक खाते से आधार सीडिंग की गई, जिन्हें तीन महीने की एकमुश्त सम्मान राशि 7500 रुपये तीन अप्रैल या उसके बाद मिली है। लेकिन कैंप में वैसे लाभुक भी बड़ी संख्या में पहुंच गए जिन्हें तीन अप्रैल से पहले एकमुश्त तीन महीने की सम्मान राशि बैंक खाते में स्थानांतरित की गई थी और उन्हें कैंप में आने की जरूरत नहीं थी क्योंकि उनका आधार बैंक खाते से सीडेड है। ऐसे लाभुकों को समझाकर वापस भेजा गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य पूनम देवी पंचायतों में लगे कैंपों का निरीक्षण किया और लाभुकों की समस्याओं की जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।