वन भूमि सत्यापन के लिए ग्रामसभा का आयोजन
पिपरवार के टंडवा प्रखंड के तरवां गांव में शुक्रवार को वन अधिकार के तहत सामूहिक वन पट्टा के लिए भौतिक सत्यापन किया गया। ग्राम सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया संगीता देवी ने...

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के टंडवा प्रखंड के किचटो पंचायत अंतर्गत तरवां गांव में शुक्रवार को सादे समारोह आयोजित कर वन आधिकार के तहत सामूहिक वन पट्टा के लिए सीमांकन और वन भूमि का भौतिक सत्यापन किया गया। यह आयोजन ग्राम सभा तरवां द्वारा किया गया। इसकी अध्यक्षता किचटो पंचायत की मुखिया संगीता देवी और संचालन वनाधिकार समिति के सचिव अनिल कुमार महतो और रोशन कुमार महतो ने किया। इससे संबंधित तरवां गांव से बिल्कुल निकट सीमा पर नीरी,बन्हे,बटुका,बुंडू,हफुआ सीमा का अवलोकन कर झंडी गाड़ा गया और वन क्षेत्र सीमा से सटे गांवों के बुजुर्गो के साथ ग्रामीणों द्वारा निरीक्षण कर सत्यापन किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या महिला- पुरुष ने हाथों में तख्ती लिए जल जंगल जमीन बचाओ के नारे लगाए। इस अवसर पर टंडवा अंचल से प्रतिनियुक्त हल्का राजस्व कर्मचारी अंबिका रजक, टंडवा अंचल चौकीदार शिव कुमार शामिल थे। ग्रामीणों के अनुसार सामूहिक वन पट्टा के लिया 780.62 हेक्टेयर वन भूमि का भौतिक सत्यापन किया गया। इस अवसर पर वन अधिकार समिति के अध्यक्ष तापेश्वर कुमार गंझू, सचिव अनिल कुमार महतो, सुरेन्द्र कुमार महतो, गुलाब कुमार, रोशन कुमार महतो, जुगेश्वर राम, कैलाश महतो, लोकेश्वर महतो, महेंद्र गंझू, कैलाश नाथ महतो, कैला महतो, इन्द्र महतो, पचाठी गंझू, गायत्री देवी, गीता देवी, कैली देवी समेत सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।