Congress Meeting in Khunti to Honor Victims of Pahalgam Attack and Discuss Constitution देश संविधान से चलता है, इसमें छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस : कालीचरण , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCongress Meeting in Khunti to Honor Victims of Pahalgam Attack and Discuss Constitution

देश संविधान से चलता है, इसमें छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस : कालीचरण 

खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में सांसद कालीचरण मुंडा की अध्यक्षता में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखा गया। इस अवसर पर केंद्र सरकार की नीतियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 28 April 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
देश संविधान से चलता है, इसमें छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस : कालीचरण 

खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को संसद कालीचरण मुंडा की आवासीय कार्यालय में पहलगाम आतंकी हमले में जान गवाने वाले सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।  कार्यक्रम में सांसद कालीचरण मुंडा, खूंटी पर्यवेक्षक और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव,  जिला प्रभारी सह कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन व्रत में हिस्सा लिया। मौके पर सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि देश मे ं अगर संविधान नहीं रहता, तो देश चलता ही नहीं। कोई भी देश और राज्य बिना संविधान का नहीं चल सकता और यहां केंद्र की निकम्मी सरकार संविधान से छेड़छाड़ कर रही है, यह कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष  रवि मिश्रा ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ईडी, सीबीबाई का गलत इस्तेमाल कर रही है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेता राहुल गांधी से डरकर ऐसा कर रही है। मौके पर पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि केंद्र की भ्रष्ट सरकार देश को केवल हिन्दू, मुस्लिम में उलझा कर अपने मित्रों को पूरा लाभ देने का काम कर रही है। इस अवसर पर जिला प्रभारी कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। इसके पश्चात संविधान बचाओ रैली एवं संगठन सृजन कार्यक्रम को लेकर एवं संगठन को मजबूत करने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक भी हुई। मौके पर धुर्वा में आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव नईमुदीन खान, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, रविकांत मिश्रा, सयूम अंसारी, सुशील सांगा, नरेश तिर्की, पांडेया मुंडा, गोपाल भगत, धर्मदास कंडीर, सुनीता गोप, शांता खाखा, हेलेन होरो, सुषमा भेंगरा, मगरीता खेस, जुनैद अंसारी, इमरान अंसारी, सोहेल अंसारी, पौलुस पूर्ति, सुशील पूर्ति, कैसर खान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।