कस्तूरबा विद्यालय सोनाहातू और राहे में मॉक ड्रिल का आयोजन
कस्तूरबा गांधी स्कूल सोनाहातू और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय राहे में एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल के दौरान छात्रों और शिक्षकों को आपातकालीन स्थितियों में बचने के उपाय बताए गए।...

सोनाहातू/राहे, प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी स्कूल सोनाहातू और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय राहे में विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को युद्धकालीन आपात स्थिति या हवाई हमले के दौरान बचने के उपाय बताए गए। सायरन बजने के बाद सभी छात्र-छात्राओं को निर्देशानुसार स्कूल के निर्धारित सुरक्षात्मक क्षेत्रों में पहुंचाया गया, जहां आपातकालीन स्थिति में अपनाई जानेवाली सावधानियों और प्रक्रियाओं का अभ्यास किया। मॉक ड्रिल का संचालन विद्यालय के वार्डन शशि बाड़ा, सरोजिनी टोप्पो, राहे स्कूल के वार्डन परमेश्वरी कुमारी और अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को सुरक्षित स्थानों की जानकारी, शरीर की सुरक्षा के उपाय, संकट की स्थिति में क्या-क्या करें, कहां और कैसे छिपे तथा संकट की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की विधियों से अवगत कराया गया।
वार्डन परमेश्वरी कुमारी ने कहा कि आज के समय में नागरिक सुरक्षा शिक्षा अनिवार्य हो गई है। इस तरह की मॉक ड्रिल से छात्रों को न केवल आत्मरक्षा का अभ्यास मिलता है बल्कि उनमें जागरुकता और साहस भी विकसित होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।