इटकी में पीएम आवास योजना के लिए लाभुकों का सर्वे अंतिम चरण में
इटकी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2024-25 के लिए लाभुकों का सर्वेक्षण अंतिम चरण में है। इस वर्ष 1148 आवास आवंटित किए गए हैं। बीडीओ ने बताया कि योग्य लाभुक गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर...

इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लाभुकों का सर्वेक्षण कार्य अंतिम चरण में है। इस वर्ष सरकार द्वारा प्रखंड को 1148 आवास आवंटित किए गए हैं। बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार और झारखंड सरकार के निर्देशानुसार सर्वेक्षण कार्य अप्रैल माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो योग्य लाभुक अभी तक इस योजना से वंचित हैं, वे स्वयं भी गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर सर्वेक्षण में भाग ले सकते हैं। सर्वे में ऐसे लाभुकों को शामिल किया जाएगा जिनके पास पक्का मकान नहीं है, कोई सरकारी नौकरी में नहीं है। वहीं, जिन परिवारों के पास पक्का मकान, तीन-चार पहिया वाहन, सरकारी नौकरी, दो एकड़ से अधिक सिंचित भूमि या पांच एकड़ असिंचित भूमि है, वे इस योजना के लिए अयोग्य माने जाएंगे। प्रत्येक लाभुक को ₹1.30 लाख की राशि आवास निर्माण हेतु मिलेगी, साथ ही मनरेगा योजना के तहत 95 दिन की मजदूरी का भुगतान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।