Free Eye Checkup Camp for Students at DAV School by Ramakrishna Mission बेड़ो में शिविर लगाकर सैकड़ों बच्चों की नेत्र जांच की गई, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFree Eye Checkup Camp for Students at DAV School by Ramakrishna Mission

बेड़ो में शिविर लगाकर सैकड़ों बच्चों की नेत्र जांच की गई

डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में रामकृष्ण मिशन द्वारा नेत्र जांच शिविर और नैतिक शिक्षा पर कार्यशाला आयोजित की गई। 100 बच्चों की आंखों की जांच की गई, जिसमें चार बच्चों में दृष्टिदोष पाया गया। उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 10 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
बेड़ो में शिविर लगाकर सैकड़ों बच्चों की नेत्र जांच की गई

बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में रामकृष्ण मिशन मोरहाबादी द्वारा स्वामी सुखमयानंद जी के नेतृत्व में नेत्र जांच शिविर और बच्चों की नैतिक शिक्षा पर कार्यशाला आयोजित की गई। नेत्र जांच में कक्षा आठवीं के 100 बच्चों की टेक्नीशियन गोविंद कुमार ने जांच की। इसमें चार बच्चों में दृष्टिदोष पाया गया। जिन्हें रामकृष्ण मिशन द्वारा ही मुफ्त में चश्मा बनाकर दिया जाएगा। सभी बच्चों को विटामिन ए की गोली दी गई। पिछली जांच में जिन 13 बच्चों में दृष्टि दोष पाया गया था उन्हें निःशुल्क चश्मा दिया गया। स्वामी सुखमयानंद जी ने बच्चों को आंखों को स्वस्थ रखने के लिए गाजर और हरी सब्जी खाने की सलाह दी। उन्होंने नैतिक शिक्षा की कार्यशाला में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद और शारीरिक व्यायाम करने की सलाह दी। इससे शरीर स्वस्थ रहेगा और पढ़ाई अच्छे से होगी। रामकृष्ण मिशन के आशुतोष रक्षित ने बच्चों के बीच स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े सवालों पर क्विज आयोजित की। इस दौरान बच्चों को तीन भागों में बांटकर सवाल पूछे गए। इसमें ग्रुप सी ने पहला स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी ने दूसरा और ग्रुप ए ने तीसरा स्थान प्राप्त किया l विजेता बच्चों को स्वामी सुखमयानंद ने स्वामी विवेकानंद जी कीजीवनी की किताब देकर पुरस्कृत किया। स्कूल के निदेशक कैलाश कुमार ने कहा कि नेत्र जांच शिविर बच्चों के लिए लाभकारी होगा। मौके पर रामकृष्ण मिशन के स्वामी सुखमयानंद, आशुतोष रक्षित, आई टेक्नीशियन गोविंद कुमार, लखींद्रनाथ महतो, शिक्षक प्रियंका सिंह, जयंतो चौधरी, अमित कुमार, रवि सिंह, रियांशु पांडेय, रंजन चंद्रा सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सराहनीय योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।