तोरपा में भोक्ताओं ने खाली बदन जमीन पर लोट कर किया मंदिर की परिक्रमा
तोरपा में मंडा पूजा का महापर्व शनिवार को मनाया गया। भोक्ताओं ने नदी में स्नान के बाद महादेव मंडा में लोटन सेवा की। पुरोहित ने विधिवत पूजा करवाई और सभी श्रद्धालुओं ने जय शिवा मणि महेश का जयघोष किया।...

तोरपा, प्रतिनिधि। शिव उपासना का महापर्व मंडा पूजा के छठे दिन शनिवार को तोरपा महादेव मंडा में भोक्ताओं ने लोटन सेवा कर भक्ति और निष्ठा का परिचय दिया। नदी में स्नान के बाद भोक्ता महादेव मंडा पहुंचे जहां पुरोहित श्याम सुंदर कर ने विधिवत पूजा करवाई। पूजा उपरांत भोक्ता खाली बदन मंदिर के बाहर लेट गए, पुरोहित ने उनके सिर पर पैर रख आशीर्वाद दिया। इसके बाद सभी "जय शिवा मणि महेश" के जयघोष के साथ लोटते हुए मंदिर की सात परिक्रमा की। छोटे-छोटे बच्चे भी लोटन सेवा में शामिल हुए। अंत में सभी भोक्ता घुटनों के बल कतारबद्ध होकर बैठे और पुरोहित उनके कंधों पर पैर रख मंदिर में प्रवेश किए। पूजा देखने सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े। मंडा पूजा का समापन 15 अप्रैल को झूलन के साथ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।