एचईसीकर्मियों को तीन माह का वेतन मिला
रांची में एचईसी कर्मचारियों को तीन महीने का वेतन बैंक में भेज दिया गया है, जिससे कर्मचारियों में खुशी है। प्रबंधन ने आकांक्षा प्रोजेक्ट से 22 करोड़ मिलने के बाद यह वेतन भुगतान किया है। श्रमिक यूनियनों...

रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी कर्मचारियों के तीन माह का वेतन गुरुवार को बैंक भेज दिया गया है। त्योहारों के अवसर पर तीन माह का वेतन दिए जाने से कर्मचारियों में खुशी है। आकांक्षा प्रोजेक्ट से एचईसी को 22 करोड़ मिला था। इसके बाद प्रबंधन ने तीन माह का वेतन भुगतान किया है। बैंक में वेतन भेजे जाने के बाद एचईसी की श्रमिक यूनियनों ने कामगारों और प्रबंधन को बधाई दी है। श्रमिक नेताओं ने शेष वेतन भुगतान जल्द करने की मांग भी प्रबंधन से की है। इधर, भाजपा नेता विनय जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रबंधन से वार्ता की। इसमें प्रबंधन की ओर से कहा गया कि सप्लाई श्रमिक पूर्व के भांति काम करते रहेंगे। उन्हें भविष्य में दिक्कत नहीं होगी। एचईसीकर्मियों के बच्चों की फीस भी माफ कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।