परिसीमन के समर्थन में प्रस्ताव पारित करे झामुमो : जदयू
झारखंड में परिसीमन के समर्थन में जदयू ने झामुमो से एक प्रस्ताव पारित करने की मांग की है। जदयू प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि यह प्रस्ताव राज्य और जनहित में है। उन्होंने बताया कि 2005 में परिसीमन होना...

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। परिसीमन के समर्थन में जदयू ने झामुमो से एक प्रस्ताव पारित करने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर कहा है कि सोमवार से राजधानी में होने जा रहे अधिवेशन में झामुमो परिसीमन के समर्थन की घोषणा कर एक प्रस्ताव पारित करे। उन्होंने कहा है कि यह प्रस्ताव राज्य और जनहित में है। जदयू नेता ने कहा कि साल 2005 में परिसीमन होना था, लेकिन तब स्थानीय नेताओं के इसका विरोध किया। इस वजह से केंद्र सरकार ने विशेष अधिकार के तहत राष्ट्रपति की सहमति से झारखंड में परिसीमन पर रोक लगा दी, जो 2026 तक प्रभावी है। राज्य की जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। वर्तमान में विधानसभा एवं लोकसभा सीटों का क्षेत्रफल अधिक होने के कारण जनप्रतिनिधि हर जगह नहीं पहुंच पाते। इससे जनकल्याणकारी योजनाओं को भी आमजनों तक पहुंचाने और उसकी निगरानी में भी कठिनाई होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।