Jharkhand Education Enrollment Approved for Kasturba Gandhi Girls School and Jharkhand Residential School कस्तूरबा और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन को मंजूरी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Education Enrollment Approved for Kasturba Gandhi Girls School and Jharkhand Residential School

कस्तूरबा और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन को मंजूरी

उपायुक्त ने रिक्त सीटों पर नामांकन को मंजूरी दी, स्कूलों में पेयजल की स्थिति की जानकारी हासिल की

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन को मंजूरी

रांची। विशेष संवाददाता कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा छह से नौ तक में नामांकन को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक हुई। इसमें सत्र 2025-26 में कस्तूरबा में कक्षा छह में 950, सात में 34, आठ में 65 और कक्षा नौ में 87 छात्राओं का नामांकन रिक्त सीटों पर करने की अनुमति प्रदान की गयी। झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में वर्ग छह में 250, वर्ग सात में 17, आठ में चार और कक्षा नौ में छह नामांकन की मंजूरी प्रदान की गयी।

उपायुक्त ने गर्मी को देखते हुए दोनों स्कूलों में पेयजल की स्थिति की जानकारी हासिल की। जिला शिक्षा पदाधिकारी को डीएमएफटी फंड से इन आवासीय स्कूलों में किचन, शौचालय, पेयजल और क्लास रूम का निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने दोनों स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त करने का निर्देश दिया और कैंपस में कोई अनधिकृत व्यक्ति नहीं पहुंचे, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। छात्रावास में मेडिकल चेकअप कैंप समय-समय पर लगाने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।