कल्याणपुर डीएवी जल्द खुलेगी, कागजी प्रक्रिया पूरी
पिपरवार क्षेत्र में विस्थापित ग्रामीणों की लंबे समय से लंबित मांग पूरी होने जा रही है। कल्याणपुर डीएवी स्कूल की प्रक्रिया पूरी हो गई है और कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई 2025-2026 में शुरू होने की संभावना...

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के विस्थापित ग्रामीणों की वर्षों से लंबित मांग पूरी होने वाली है। कल्याणपुर डीएवी स्कूल के खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बुधवार को बचरा डीएवी स्कूल की प्राचार्या डॉ रेशु चौधरी और कल्याणपुर डीएवी स्कूल की प्राचार्या अभिलाषा सिंह ने एग्रीमेंट पेपर पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार को सौंप दिया। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कल्याणपुर डीएवी स्कूल में वित्तीय वर्ष 2025-2026 में कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई शुरू होने की संभावना दिखाई देने लगी है। पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार और बचरा डीएवी स्कूल की प्राचार्या डॉ रेशु चौधरी के द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी करने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर डीएवी स्कूल की प्राचार्या के रुप डाक्टर अभिलाषा सिंह और बचरा डीएवी स्कूल की प्राचार्या डॉ रेशु चौधरी के द्वारा स्कूल में नामांकन के लिए फार्म उपलब्ध करा दिया गया है, जिसे अभिभावक 17 मई के बाद खरीद सकेंगे। ज्ञात हो कि वर्ष 2015 में भारत के तत्कालीन कोयला मंत्री पियुष गोयल के द्वारा डीएवी स्कूल का उद्घाटन किया था, लेकिन करीब 10 वर्ष तक उस भवन में डीएवी स्कूल नहीं शुरू हो सका, वर्तमान में पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार के पहल पर डीएवी स्कूल खोलने को लेकर सारी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। कल्याणपुर डीएवी स्कूल खुलने की जानकारी मिलने के बाद पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के विस्थापित और पुनर्वासित ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर देखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।