लपरा शिव मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर हुई बैठक
मैकलुस्कीगंज के लपरा देवी मंडप परिसर में बुधवार को मंडप के जीर्णोद्धार, चहारदीवारी निर्माण और जमीन सीमांकन को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान हरि पाहन ने की। इस बैठक में मंडप की सुरक्षा...

मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। लपरा देवी मंडप परिसर में बुधवार को मंडप के जीर्णोद्धार, चहारदीवारी निर्माण और जमीन सीमांकन को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान हरि पाहन ने किया। बैठक में मंडप,जीर्णोद्धार, सुरक्षा हेतु चाहरदीवारी निर्माण, सीमांकन एवं सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा किया गया। मौके पर जितेंद्र नाथ पांडे,लपरा पंचायत मुखिया पुतुल देवी, मायापुर, मुखिया पुष्पा खलखो, विजय गुप्ता, मनोज गिरि, सुशील उरांव, अमित सिंह, रूपेश चौरसिया, अभिनाश पाण्डे, रमेश गुप्ता, रौशन लोहरा, उमेश साव, राजेश महतो, प्रदीप यादव, नागद्वीप यादव,आशीष रंजन, जितेंद्र बैठा, सुनील यादव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।