जरूरतमंदों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश
खूंटी में उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना और प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना की बैठक हुई। बैठक में योजनाओं के संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।...

खूंटी, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना और प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजनाओं के सुचारू एवं पारदर्शी संचालन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार की इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को चिकित्सा एवं उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के लाभार्थियों तक समुचित लाभ पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करें। बैठक में संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए प्राप्त आवेदनों को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, डीईओ अपरूपा पाल चौधरी, डीएसई अभय कुमार शील, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।