Police Arrest Drug Dealer Mahesh Kumar Prasad in Ranchi ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार धंधेबाज भेजा गया जेल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice Arrest Drug Dealer Mahesh Kumar Prasad in Ranchi

ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार धंधेबाज भेजा गया जेल

रांची में सुखदेवनगर थाना पुलिस ने नशीले पद्धार्थ के धंधे में लिप्त एक अपराधी महेश कुमार प्रसाद को गिरफ्तार किया है। उसके पास से ब्राउन शुगर और दो मोबाइल बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने अन्य गिरोह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 9 May 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार धंधेबाज भेजा गया जेल

रांची, वरीय संवाददाता। सुखदेवनगर थाना पुलिस ने नशीले पद्धार्थ का धंधा करने वाले संगठित गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा नशीले पद्धार्थ का धंधेबाज महेश कुमार प्रसाद न्यू मधुकम शांतिनगर महुआ टोली का रहने वाला है। उसके पास से ब्राउन शुगर व दो मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने राजधानी में ब्राउन शुगर समेत सूखा नशा का धंधा करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताये हैं। इस आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इधर, केस दर्ज किए जाने के बाद उसे होटवार जेल भेज दिया गया। ब्राउन शुगर के साथ अपराधी की गिरफ्तारी में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेवनगर के थानेदार मनोज कुमार, दारोगा अभिषेक कुमार, सिपाही रमेश यादव, अजीत बली सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों की भागीदारी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।