ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार धंधेबाज भेजा गया जेल
रांची में सुखदेवनगर थाना पुलिस ने नशीले पद्धार्थ के धंधे में लिप्त एक अपराधी महेश कुमार प्रसाद को गिरफ्तार किया है। उसके पास से ब्राउन शुगर और दो मोबाइल बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने अन्य गिरोह के...

रांची, वरीय संवाददाता। सुखदेवनगर थाना पुलिस ने नशीले पद्धार्थ का धंधा करने वाले संगठित गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा नशीले पद्धार्थ का धंधेबाज महेश कुमार प्रसाद न्यू मधुकम शांतिनगर महुआ टोली का रहने वाला है। उसके पास से ब्राउन शुगर व दो मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने राजधानी में ब्राउन शुगर समेत सूखा नशा का धंधा करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताये हैं। इस आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इधर, केस दर्ज किए जाने के बाद उसे होटवार जेल भेज दिया गया। ब्राउन शुगर के साथ अपराधी की गिरफ्तारी में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेवनगर के थानेदार मनोज कुमार, दारोगा अभिषेक कुमार, सिपाही रमेश यादव, अजीत बली सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों की भागीदारी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।