ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग जोन से दो दर्जन वाहन किए जब्त
रांची ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। मेन रोड और कोकर से खेलगांव तक नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद कुमार...

रांची, वरीय संवाददाता। रांची ट्रैफिक पुलिस शहर में लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी के तहत मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से मेन रोड और कोकर से खेलगांव तक नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी के नेतृत्व में मेन रोड में सड़क किनारे लगी दुकानों को हटाया गया। वहां पर ड्राम लगा दिया गया। वहीं, नो पार्किंग जोन में खड़े दस दो पहिया वाहनों को भी जब्त किया गया। आधा दर्जन चार पहिया वाहनों को टोह करके ट्रैफिक थाना ले जाया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस की टीम ने कोकर से खेलगांव तक अभियान चलाया। सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े आधा दर्जन ट्रक और 407 वाहनों को भी जब्त किया गया। इन सभी पर मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।