विशेष शिक्षक मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मिले
रांची में विशेष शिक्षकों ने मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मिलकर संविदा पर कार्यरत विशेष शिक्षकों का समायोजन प्रशिक्षित विशेष सहायक आचार्य के पद पर करने की मांग की। मंत्री ने इस मांग को पूरा करने के लिए...

रांची, विशेष संवाददाता। प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ के विशेष शिक्षकों (बाह्य स्रोत) ने सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता सह मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद से उनके आवास पर भेंट की। शिक्षकों ने राज्य अंतर्गत समग्र शिक्षा अधीन संविदा/दैनिक कर्मी/बाह्य स्रोत पर कार्यरत विशेष शिक्षकों का समायोजन प्रशिक्षित विशेष सहायक आचार्य के पद पर करने का अनुरोध करते हुए मांगपत्र भी सौंपा। पेयजल मंत्री ने तत्काल स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री और निबंधन विभाग, झारखंड सरकार को पत्र लिखकर विशेष शिक्षकगणों (बाह्य स्रोत) की मांग को पूरा करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।