बुंडू में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौत
बुंडू के जामटोली मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पुलिसकर्मी जयप्रकाश महतो की मौत हो गई। वह सोनाहातू से बुंडू आ रहा था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उसे एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर...

बुंडू, संवाददाता। थाना क्षेत्र के जामटोली मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौत हो गई। घटना सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे की है। मृतक 38 वर्षीय जयप्रकाश महतो राहे थाना क्षेत्र के उरांवडीह गांव का निवासी था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जयप्रकाश बाइक से सोनाहातू से बुंडू की ओर आ रहा था। जामटोली के पास मोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में बाइक सवार जयप्रकाश महतो घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से बुंडू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।