प्रभारी निसात ने दी समन्वय बनाकर संगठन मजबूती के टिप्स
साहिबगंज में जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। विधायक निसात आलम ने संगठन सशक्तिकरण पर चर्चा की और बताया कि पार्टी ने विभिन्न प्रकोष्ठ बनाए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार...

साहिबगंज। शहर के बंगालीटोला स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष बरकतुल्लाह खान की अध्यक्षता में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में नवनियुक्त प्रभारी विधायक निसात आलम मुख्य रूप से शिरकत की। बैठक में मुख्य रूप से जिला में ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर से जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन सशक्तिकरण पर चर्चा की गई। बैठक में जिला प्रभारी संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कई टिप्स दिए। विधायक निसात आलम ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस महागठबंधन सरकार में शामिल है । झारखंड की जनता के बेहतर विकास के लिए राज्य सरकार सभी क्षेत्र में काम कर रही है। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों को कैसे मिले, इसके लिए कार्यकर्ता जनता से मिलकर उनका सहयोग करें। इससे संगठन और आम लोगों के बीच एक रिश्ता कायम होगा और इससे संगठन मजबूती की ओर अग्रसर होगा। विधायक निसात आलम ने कहा कि पार्टी में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग प्रकोष्ठ बनाये गए हैं । इसलिए सभी प्रकोष्ठ मसलन, यूथ कांग्रेस , महिला कांग्रेस , अनुसूचित जाति व जनजाति , ओबीसी व अल्पसंख्यक कमेटी है। सभी कमिटी के लिए पार्टी ने जिलास्तर पर कमेटी बनाई है । जिला कांग्रेस कमेटी से समन्वय बनाकर अपने-अपने वर्ग में संगठन कैसे मजबूत हो इसके लिए लगातार प्रयास करते रहना है । मेरी जरूरत जहां भी हो , सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहूंगी। कार्यक्रम में राजमहल प्रखंड से भाजपा समर्थक अजय कुमार मंडल एवं पंकज कुमार कर्मकार ने कांग्रेस का दामन थामा। विधायक निसात आलम ने दोनों कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाकर पार्टी में स्वागत किया। कार्यक्रम में मोहम्मद कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, अशोक पासवान, गुलाम रब्बानी , महेंद्र पासवान, रंजीत टुडू, नित्यानंद गुप्ता, मो सलाउद्दीन, नावेद अंजुम डालिम, तनवीर राजा, ताबिश इकबाल, नेहाल अख्तर, बीवी नूरजहां सद्दाम हुसैन, डॉ विमल देव भगत, परवेज आलम, एनुअल हक अंसारी, मोहम्मद बदरुद्दीन, अनीता साह, अनिता कुमारी, मोहम्मद बदरूद्दोजा, मोहम्मद रियाज, मनोज ओझा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।