Santali Orchestra Shines at Pilchu Hadaam-Pilchu Budhi Fair in Patna संताली एलबम के नायक-नायिका को देखने उमड़ी भीड़, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsSantali Orchestra Shines at Pilchu Hadaam-Pilchu Budhi Fair in Patna

संताली एलबम के नायक-नायिका को देखने उमड़ी भीड़

पतना के बड़ा रांगा में पिलचु हाड़ाम-पिलचु बुढ़ी मेला के दौरान संताली आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में टीना हेम्ब्रम, सेफाली हेम्ब्रम, दिनेश टुडू, और प्रदीप मुर्मू जैसे कलाकार शामिल हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 15 Dec 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on
संताली एलबम के नायक-नायिका को देखने उमड़ी भीड़

पतना। बड़ा रांगा में पिलचु हाड़ाम-पिलचु बुढ़ी मेला के मौके पर रविवार की शाम को संताली आर्केस्ट्रा हुआ। मौके पर संताली एलबम के हीरो, हीरोइन, सिंगर में टीना हेम्ब्रम, सेफाली हेम्ब्रम, दिनेश टुडू, प्रदीप मुर्मू समेत अन्य शामिल हुए। संताली एलबम के हीरो, हीरोइन को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस क्रम में कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के संताली गीत व डांस से दर्शकों का मन मोहा । स्टेज संचालन शिबु मरांडी के द्वारा किया गया। आर्केस्ट्रा में काफी संख्या में लोग जुटे थे। मेला को सफल बनाने में अध्यक्ष चार्लेस सोरेन, सचिव एमेल सोरेन, कोषाध्यक्ष सावना सोरेन, मिस्त्री कर्मकार, बड़का मुर्मू, मताल हेम्ब्रम, जेम्स सोरेन, मिस्री मुर्मू आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।