Anti-Corruption Bureau Arrests Clerk for Taking Bribe in SaraiKela एसीबी ने जिला मुख्यालय के बाहर 10000 रिश्वत लेते हुए ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के एक लिपिक को पकड़ा, Saraikela Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsAnti-Corruption Bureau Arrests Clerk for Taking Bribe in SaraiKela

एसीबी ने जिला मुख्यालय के बाहर 10000 रिश्वत लेते हुए ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के एक लिपिक को पकड़ा

सरायकेला-खरसावां जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने लिपिक खेत्र मोहन महतो को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह रिश्वत राहुल कुमार के पिता के ग्रुप बीमा का पैसा निकलवाने के लिए मांगी गई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाMon, 28 April 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
एसीबी ने जिला मुख्यालय के बाहर 10000 रिश्वत लेते हुए ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के एक लिपिक को पकड़ा

सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिला ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के लिपिक खेत्र मोहन महतो को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ एसीबी ने दबोचा है। एसीबी ने लिपिक को जिला मुख्यालय के बाहर चाय दुकान पर रिश्वत लेते पकड़ा जिसे अपने साथ जमशेदपुर एसीबी मुख्यालय ले गई है। एसीबी डीएसपी इंद्रदेव राम ने बताया कि लिपिक द्वारा उनके विभाग में अनुकंपा पर नौकरी कर रहे राहुल कुमार नामक कर्मी ने उनके पिता के ग्रुप बीमा का पैसा निकलवाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। राहुल कुमार रिश्वत नहीं देना चाहते थे। उन्होंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को की। उसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाया और सोमवार को दस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी के इस कार्रवाई के बाद जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।